रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 02 फरवरी को दुर्ग और बेमेतरा जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे
डिजिटल डेस्क, रायपुर। ग्राम नगधा में आयोजित ’गिधवा-परसदा पक्षी महोत्सव 2021’ में होंगे शामिल भिलाई-3 में स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर की पुण्य तिथि के कार्यक्रम में शामिल होंगे: कचान्दुर में प्रतिमा का करेंगे अनावरण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 2 फरवरी को दुर्ग और बेमेतरा जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री बघेल पूर्वान्ह 11 बजे अपने भिलाई-3 स्थित निवास से कार द्वारा रवाना होकर 11.05 बजे बाजार चौक (चन्दूलाल चन्द्राकर व्यावसायिक परिसर) भिलाई-3 पहुंचेंगे और वहां आयोजित स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर के पुण्य तिथि के कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल दोपहर 12.45 बजे भिलाई-3 पुलिस स्टेशन हेलीपेड से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 1 बजे सीसीएम मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल कचान्दुर, जिला दुर्ग पहुंचेंगे और स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2.30 बजे कचान्दुर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 3 बजे बेमेतरा जिले के विकासखण्ड नवागढ़ स्थित ग्राम नगधा पहुंचेंगे और वहां से कार द्वारा ग्राम परसदा आएंगे और गिधवा-परसदा जलाशय में नौका विहार कर पक्षी दर्शन करेंगे। श्री बघेल 3.30 बजे ग्राम नगधा में आयोजित ’गिधवा-परसदा पक्षी महोत्सव 2021’ में शामिल होने के बाद शाम 5.05 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भिलाई-3 पहुंचेंगे।
Created On :   1 Feb 2021 1:37 PM IST