रायपुर : मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल ने किया स्मार्ट सिटी के नए प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल ने किया स्मार्ट सिटी के नए प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

डिजिटल डेस्क, रायपुर। 11 नवम्बर 2020 मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल आज रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में शामिल मल्टी लेवल पार्किंग, सिटी कोतवाली, देवेंद्र नगर मार्ग उन्नयन व स्मार्ट आक्सीजोन सड़क चौड़ीकरण कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव, नगर निगम कमिश्नर श्री सौरभ कुमार, अपर प्रबंध संचालक श्री प्रभात मलिक भी उनके साथ थे। इस दौरान उन्होंने इन सभी प्रोजेक्ट्स के इंजीनियर एवं कार्य एजेंसियों को समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान देवेंद्र नगर सड़क मार्ग के चौड़ीकरण का उन्होंने जायजा लिया एवं सुचारु आवागमन में होने वाले सभी तरह के गतिरोध को समय रहते दूर करने के निर्देश दिए। ऑक्सीजोन स्मार्ट रोड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाउंड्रीवॉल में आकर्षक पेंटिंग के साथ ही मार्ग में आवाजाही को सुगम बनाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्य सचिव श्री मंडल इस दौरान वन विभाग द्वारा तैयार किए गए ऑक्सीजोन का भी निरीक्षण किया। परिसर को हरीतिमा युक्त वातावरण में विकसित किए जाने हेतु संचालित कार्यों की भी जानकारी ली। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा तैयार किए जा रहे मल्टी लेवल पार्किंग परिसर का भी श्री मंडल ने जायजा लिया एवं कलेक्टर कार्यालय मार्ग के सौंदर्यीकरण व वाहनों के व्यवस्थित रखरखाव के लिए नगर के इस दूसरे बड़े मल्टीलेवल पार्किंग में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। निर्माणाधीन सिटी कोतवाली और इससे सटे मार्ग के चौड़ीकरण के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा तैयार की गई कार्य योजना के तकनीकी बिंदुओं पर उन्होंने अधिकारियों को मार्गदर्शन भी दिया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी एवं वन विभाग के अधिकारियों सहित एडिशनल एसपी श्री लखन पटले, जी.एम. टेक्निकल श्री एस.के. सुंदरानी, जोन कमिश्नर श्री आर.के. डोंगरे, श्री विनय मिश्रा, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मैनेजर सिविल श्री संजय शर्मा, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री लोकेश चंद्रवंशी, असिस्टेंट मैनेजर अर्जिता दीवान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थेे।

Created On :   11 Nov 2020 3:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story