रायपुर : सफाई कामगारों को विभिन्न योजनाओं के तहत दिया जायेगा ऋण : आवेदन 7 नवम्बर तक आमंत्रित
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 23 अक्टूबर 2020 जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित, रायपुर द्वारा सफाई कामगारों के लिए स्कीम-अपटू, महिला अधिकारिता, महिला समृद्धि, माइक्रो क्रेडिट, ई-रिक्शा और गुड्स कैरियर योजना के तहत ऋण प्रदाय हेतु आवेदन पत्र 7 नवम्बर 2020 तक जमा किये जा सकते है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित, रायपुर के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में सफाई कामगार योजनातंर्गत स्कीम-अपटू (इकाई लागत 1 लाख रूपये), महिला अधिकारिता (इकाई लागत 1 लाख रूपये), महिला समृद्धि (इकाई लागत 50 हजार रूपये), माइक्रो क्रेडिट (इकाई लागत 50 हजार रूपये), ई-रिक्शा (इकाई लागत 2.16 लाख रूपये) एवं ग ड्स कैरियर योजना (इकाई लागत 6.26 लाख रूपये) संचालित है। ऋण लेने के इच्छुक सफाई कामगारों से संबंधित युवक-युवतियाॅं, जिनकी उम्र 18-50 वर्ष के बीच हो, सफाई कामगार होने का प्रमाण पत्र (नगर पालिक निगम, ठेकेदार, शासकीय, अशासकीय) संस्था के प्रमुख एवं अन्य जहाँ कार्य करते वहाँ का प्रमाण-पत्र मान्य होगा। इसके साथ ही सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त मूल निवास प्रमाण-पत्र एवं आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र में 98 हजार रूपये एवं शहरी क्षेत्र में 1 लाख 20 हजार रूपये) एवं एक फोटोग्राफ लगाना होगा। कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को अवगत कराया है, कि ऋण स्वीकृत किए जाने की स्थिति में आवेदक को ऋण के बराबर का जमानत लगाना होगा। तीन, पांच एवं छः वर्ष के लिए ऋण पर क्रमशः व्याज दर, 4, 5, एवं 6 प्रतिशत वार्षिक दर से प्रतिमाह किश्त को रूप में वसूली की जायेगी। ऐसे सफाई कामगार जिन्होंने किसी भी शासकीय योजनान्तर्गत लाभ लिया हो, उन्हें योजना का लाभ नही दिया जायेगा। अतः पात्र आवेदक ही आवेदन करें। आवेदन पत्र 7 नवम्बर 2020 तक कलेक्टोरेट परिसर, जिला अत्यावसायी सहकारी विकास समिति, मर्यादित रायपुर कक्ष क्रमांक- 34 में जमा कराया जा सकता है।
Created On :   24 Oct 2020 2:34 PM IST