रायपुर : जर्जर शासकीय भवनों के रिडव्हलपमेंट के लिए मंत्रीगणों की समिति गठित

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : जर्जर शासकीय भवनों के रिडव्हलपमेंट के लिए मंत्रीगणों की समिति गठित

डिजिटल डेस्क, रायपुर। 22 सितम्बर 2020 राज्य शासन द्वारा प्रदेश के जिला मुख्यालय तथा प्रमुखों शहरों में निर्मित जर्जर शासकीय भवनों के रिडव्हलपमेंट करने के संबंध में मंत्रीगणों का एक अधिकार सम्पन्न समूह / समिति का गठन किया गया है। इसमें लोक निर्माण तथा गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, वन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया को सदस्य बनाया गया है। यह समिति रिडव्हलपमेंट के संबंध में सभी निर्णय लेने के लिए अधिकृत है। इस आशय का आदेश विगत दिवस 17 सितम्बर को मंत्रालय स्थित सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।-गौरतलब है कि अब तक इस प्रकार की कोई अधिकार सम्पन्न कमेटी नहीं होने के कारण अनेक विभागों के मरम्मत तथा नवीनीकरण करने योग्य भवनों के बारे में निर्णय के प्रस्ताव लम्बी अवधि तक लम्बित रहते थे, समय पर मरम्मत नहीं होने से भवनों की स्थिति और भी खराब होती चली जाती थी। अब ऐसे मामलों में निर्णय लेने में गति आएगी। क्रमांक/3996/प्रेम

Created On :   23 Sept 2020 3:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story