रायपुर : इन्द्रावती टायगर रिजर्व के कुटरू बफर में अर्दन डेम का निर्माण पूर्ण
By - Bhaskar Hindi |4 Nov 2020 11:34 AM IST
रायपुर : इन्द्रावती टायगर रिजर्व के कुटरू बफर में अर्दन डेम का निर्माण पूर्ण
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 03 नवम्बर 2020 राज्य के इन्द्रावती टायगर रिजर्व के अंतर्गत कुटरू बफर वन परिक्षेत्र में वन विभाग द्वारा लगभग 27 लाख रूपए की लागत से अर्दन डेम का निर्माण हाल ही में पूर्ण किया जा चुका है। इसका निर्माण छत्तीसगढ़ प्रतिकरात्मक वन रोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैम्पा) की वार्षिक कार्ययोजना 2019-20 के तहत किया गया है। लगभग एक हेक्टेयर क्षेत्र के जल संचयन क्षमता वाले यह अर्दन डेम की संरचना वन्य प्राणियों के चारा-पानी की सुविधा के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। साथ ही अर्दन डेम के नीचे स्थित कृषि भूमि में लम्बे समय तक नमी बनी रहेगी। इसके आस-पास के कृषक मछलीपालन के व्यवसाय से अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर सकते हैं।
Created On :   4 Nov 2020 3:14 PM IST
Next Story