रायपुर : मुख्यमंत्री श्री बघेल से सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात
डिजिटल डेस्क, रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में श्रम एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक श्रीमती उत्तरी जांगेड़े तथा विधायक श्री राम कुमार यादव भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल द्वारा सामाजिक विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने चर्चा करते हुए समाज तथा क्षेत्र के विकास के लिए वहां लोगों के बीच आपसी सद्भावना तथा एकता पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी रायपुर द्वारा मुख्यमंत्री का सम्मान भी किया गया। प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री के.पी. खाण्डे, डॉ. जे.के. सोनी, एल.एल. कोसले, सुन्दर जोगी, प्रकाश बांधे, मनीष कोसरिया, जयाराम जांगड़े तथा टीकेन्द्र बघेल आदि शामिल थे।
Created On :   16 Jan 2021 1:30 PM IST