रायपुर : विभाग का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना -स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव : विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 10 नवंबर 20 प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने आज यहां स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विभाग का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना है। बैठक में डाॅ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य योजना सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। उन्होने कहा कि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लोगों को मिलना सुनिश्चित किया जाए। श्री सिंहदेव ने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों की कमी दूर करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होने अगले वित्तीय वर्ष के बजट के लिए भी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। बैठक में संसदीय सचिव श्री विनोद चंद्राकर, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्रीमती रेणु जी पिल्ले, संचालक स्वास्थ्य श्री नीरज बंसोड़ सहित,संचालक नेशनल स्वास्थ्य मिशन डाॅ प्रियंका शुक्ला सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   11 Nov 2020 3:07 PM IST