रायपुर : प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा 5 नवम्बर को : जिला कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 16 अक्टूबर 2020 प्रयास आवासीय बालक और कन्या विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा 5 नवम्बर गुरूवार के दिन प्रातः 10.30 से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी। संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ने सभी जिला कलेक्टरों को नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए आयोजित होने वाली परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टरों को जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा हेतु सभी संबंधित जिलों में परीक्षा केन्द्रों की स्थापना की गई है। इस संबंध में निर्देशित किया गया है कि यदि किसी जिले में परीक्षा केन्द्र स्थल कंटेंटमेंट जोन एरिया में आता हो, तो ऐसी दशा में परीक्षार्थियों के लिए वैकल्पिक परीक्षा केन्द्र की स्थापना की जाए। विद्यार्थियों को कोई असुविधा ना हो इसकी सूचना परीक्षार्थियों को समय पूर्व दी जाए। परीक्षार्थियों के प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर आवश्यकतानुसार परीक्षा कक्ष की व्यवस्था की जाए। इसमें दो विद्यार्थियों के मध्य फिजिकल डिस्टेंसिंग में छह फीट की दूरी रखी जाए। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा कक्षों एवं शौचालय इत्यादि की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। सभी पर्यवेक्षक, केन्द्राध्यक्ष, निरीक्षणकर्ता एवं परीक्षार्थी मास्क लगाकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करें। परीक्षा केन्द्र को परीक्षा के पूर्व सेनेटाईज करा लिया जाए। इस कार्य के लिए स्थानीय नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत अथवा पंचायत का सहयोग लिया जाए। परीक्षा केन्द्र के कक्षों में प्रवेश करने से पूर्व परीक्षार्थियों, पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारियों के हाथों को सेनेटाईज करने की व्यवस्था की जाए। किसी भी विद्यार्थी का स्वास्थ्य खराब होने पर उसकी बैठक व्यवस्था पृथक से की जाए। परीक्षा के दौरान चिकित्सक एवं चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जाए।
Created On :   17 Oct 2020 2:09 PM IST