रायपुर : राज्य में किसान ले रहे बाड़ी विकास कार्यक्रम का लाभ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : राज्य में किसान ले रहे बाड़ी विकास कार्यक्रम का लाभ

डिजिटल डेस्क, रायपुर। 14 अक्टूबर 2020 राज्य में उद्यानिकी कार्यक्रम विशेषकर बाडी विकास कार्यक्रम की योजना गंभीरता से संचालित किये जा रहे हैं। राज्य के नारायणपुर जिले में उद्यानिकी विभाग द्वारा राज्य पोषित एंव राष्ट्रीय कृषि विकास योजना संचालित की जा रही है। नारायणपुर जिले में इस वर्ष में राज्य पोषित योजनान्तर्गत लगभग 36 हेक्टेयर रकबे में आम पौध रोपण कार्य कराया गया है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत कृषको को केला के पौधे 5 हेक्टेयर एंव पपीता पौधे 15 हेक्टेयर रकबे में रोपण का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा मनरेगा योजनान्तर्गत 27 गोठानों में 5400 पौधो का रोपण कार्य कराया गया है। बीते वर्ष 2019-20 में निर्धारित लक्ष्य का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें प्रति बाडी 1000 रू. के मापदण्ड में 346 रू के फल पौध जिसमें नीबू, अमरूद, कटहल, आम, 150 रू. के सब्जी बीज एंव कंद खरीफ मौसम में ,रबी मौसम में प्रति बाडी 250 रू. का सब्जी बीज एंव जायद मौसम में 254 रू. प्रति बाडी में सब्जी बीज का वितरण किया गया है। वर्ष 2020-21 में इस जिले को 1560 नवीन बाडियो का लक्ष्य निर्धारित है। जिनका चयन 41 गोठानो के अंतर्गत किया गया है। जिसमें प्रति बाडी 1000 रू. के मापदण्ड से 346 रू. का फल पौध, 150 रू. का सब्जी बीज खरीफ मौसम में, 250 रू. का सब्जी बीज रबी मौसम में एंव 254 रू. जायद में सब्जी बीज वितरण किया जा रहा है।उद्यान विभाग के अधिकारिया के देख-रेख बाडी विकास येाजनानतर्गत प्रति बाडी कृषको द्वारा 80-100 किग्रा. विभिन्न प्रकार की साग सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है। 

Created On :   15 Oct 2020 1:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story