रायपुर : आपदा-प्रबंधन पीड़ितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
By - Bhaskar Hindi |16 Oct 2020 11:55 AM IST
रायपुर : आपदा-प्रबंधन पीड़ितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 15 अक्टूबर 2020 छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। कबीरधाम जिले के अंतर्गत तहसील कवर्धा के ग्राम दशरंगपुर निवासी कु. ललिता की तथा तहसील सहसपुर लोहारा के ग्राम साहसपुर लोहारा के संजय गौरिया की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से तहसील कवर्धा के ग्राम जरती के सतानंद वर्मा की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने पर मृतक के पीड़ित परिजन को चार लाख् रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हे।
Created On :   16 Oct 2020 3:23 PM IST
Next Story