रायपुर : राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता
डिजिटल डेस्क, रायपुर।, 4 नवंबर 2020 छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टरों के माध्यम से राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है ऐसे पांच प्रकरणों में जशपुर जिले के आपदा पीड़ितों को 20 लाख रूपए की आर्थिक स्वीकृत की गई है। आर.बी.सी. 6-4 के तहत जशपुर जिले की तहसील मनोरा के अंतर्गत ग्राम मुटु के जयमनराम और ग्राम केसरा के प्रदीपराम की मृत्यु सांप के काटने से होने पर मृतको के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी तरह से मनोरा तहसील के ग्राम सूरजुला के अदिप एक्का की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर, तहसील फरसाबहार के ग्राम धौरासाड़ की करूणा यादव और तहसील जशपुर के ग्राम लोदाम की शखनी भगत की मृत्यु आकाशाीय बिजली गिरने से हो जाने के कारण मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहयता स्वीकृत की गई है।
Created On :   4 Nov 2020 3:15 PM IST