रायपुर : पीड़ितों को 24 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 23 सितंबर 2020 राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को जिला कलेक्टर के माध्यम से राजस्व परिपत्र 6-4 के तहत् आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाती है। ऐसे ही प्रकरणों में जांजगीर चांपा जिले की पामगढ़ तहसील के ग्राम मेऊ की राधिका साहू की मृत्यु सर्प दंश से होने पर, चांपा तहसील के ग्राम चांपा के। कान्हा देवांगन की मृत्यु आग में जलने से तथा जांजगीर चांपा जिले की तहसील नवागढ़ के ग्राम खैरताल के कुंदन महार की मृत्यु सांप से काटने से होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार- चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है । इसी तरह से उत्तर बस्तर कांकेर जिले के अंतर्गत तहसील चारामा के ग्राम बागडोंगरी के सगराम साहू की मृत्यु सर्प दंश से, ग्राम गितपहर के मनोहर कोमरा की मृत्यु पानी में डबने तथा पंखाजूर तहसील के ग्राम रेंगावाही की डाली तुमरोटी की मृत्यु सांप के काटने से होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार -चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
Created On :   24 Sept 2020 1:34 PM IST