रायपुर : राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 28 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 20 अक्टूबर 2020 छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से विभिन्न प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की जाती है। प्रदेश के जांजगीर चांपा जिले के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा पीड़ितों को सात प्रकरणों में 28 लाख रूपए की सहायता स्वीकृत की गई है। राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत स्वीकृत प्रकरणों में जांजगीर चांपा जिले की तहसील पामगढ़ के ग्राम डोंगकोहरौद के श्री चुनुराम की मृत्यु आग में जलने से, तहसील सक्ती के ग्राम घुईचुवा के श्री सुंदरलाल की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर तथा तहसील अकलतरा के ग्राम कापन के श्री अविनाश मेहरा की मृत्यु सर्पदंश से होने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार से नवागढ़ तहसील के ग्राम तेंदूवा की श्रीमती छोटाबाई की मृत्यु आग से जलने से, जैजेपुर तहसील के ग्राम दतौद के श्री देवेन्द्र सिदार तथा ग्राम कैथा के श्री दिनेश नौरंगे की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर और बलौदा तहसील के ग्राम सतीगुड़ी के श्री शारदा सहिस की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने पर मृतकों के पीड़ित परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
Created On :   21 Oct 2020 3:20 PM IST