रायपुर : खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत का दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 06 नवम्बर 2020 खाद्य एवं संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत 7 नवम्बर 2020 को पूर्वान्ह 11 बजे अम्बिकापुर से प्रस्थान कर मैनपाट के कमलेश्वरपुर पहुंचेंगे, जहां पर छत्तीगसढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा संचालित कालीन बुनाई केन्द्र का निरीक्षण एवं माटीकला बोर्ड के सौजन्य से चयनित हितग्राहियों को विद्युत चाक वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री भगत शाम 5 बजे मैनपाट से अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्री श्री अमरजीत भगत 8 नवम्बर 2020 को सूरजपुर जिले के दौरे पर रहेगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री भगत बौरीपारा अम्बिकापुर से पूर्वान्ह 10 बजे रवाना होकर दोपहर सूरजपुर जिले के ग्राम तेलईकछार पहुचेंगे, जहां वह छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड द्वारा संचालित ग्लेजिम यूनिट के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 2 बजे ग्राम पार्वतीपुर से ग्राम बड़ादमाली जिला सरगुजा के लिए रवाना हो जाएंगे।
Created On :   7 Nov 2020 3:06 PM IST