रायपुर : वन मंत्री श्री अकबर ने मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : वन मंत्री श्री अकबर ने मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डिजिटल डेस्क, रायपुर। मोबाइल वेन द्वारा राजधानी रायपुर के प्रमुख स्थलों में 100 प्रकार के हर्बल उत्पादों का होगा विक्रय वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज राजधानी के शंकर नगर स्थित अपने निवास कार्यालय में ’छत्तीसगढ़ हर्बस’ ब्रांड के नाम से हर्बल उत्पाद के प्रचार-प्रसार तथा विक्रय के लिए मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोबाइल वेन में छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा निर्मित लगभग 100 प्रकार के हर्बल उत्पाद विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर प्रधान मुख्य संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी, प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज संघ श्री संजय शुक्ला, सचिव वन श्री प्रेम कुमार, अपर प्रबंध संचालक श्री एस.एस. बजाज तथा वनमण्डाधिकारी श्री के.आर. बढ़ई भी उपस्थित थे। वन मंत्री श्री अकबर के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार रायपुर शहर की जनता को हर्बल उत्पाद क्रय करने की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उक्त मोबाइल वेन का संचालन किया जा रहा है। इस मोबाइल वेन के माध्यम से माह फरवरी में निर्धारित दिवस को सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों में हर्बल उत्पादों का विक्रय किया जाएगा। मोबाइल वेन में शहद, सेनेटाईजर, त्रिफला चूर्ण, अश्वगंधा चूर्ण, गिलोय चूर्ण, तुलसी चूर्ण, हर्रा चूर्ण, महाविषगर्भ तेल, सर्वज्वरहर चूर्ण, आंवला जूस, च्यवनप्राश तथा इमली एवं महुआ से निर्मित विभिन्न प्रकार के हर्बल उत्पाद को बिक्री के लिए शामिल किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक फरवरी को मरीन ड्राईव, 2 फरवरी को सुंदरनगर एसबीआई बैंक के सामने एवं महादेव घाट हनुमान मंदिर के सामने, 3 फरवरी को कटोरातालाब चौपाटी के पास एवं मरीन ड्राईव के पास तथा 4 फरवरी को अनुपम गार्डन के पास एवं बूढ़ातालाब गार्डन के पास मोबाइल वेन से हर्बल उत्पादों का विक्रय किया जाएगा। इसी तरह 5 फरवरी को गोल चौक डीडी नगर एवं नालदा परिसर के सामने, 6 फरवरी को आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने एवं गोल चौक डीडी नगर, 7 फरवरी को बूढ़ातालाब गार्डन के पास एवं कालीबाड़ी चौक तथा 9 फरवरी को शंकर नगर चौक के पास एवं छत्तीसगढ़ हाट बाजार के पास पंडरी में विक्रय किया जाएगा। अगले दिवस 10 फरवरी को बीटीआई ग्राउण्ड के पास शंकर नगर एवं गांधी उद्यान के पास, 11 फरवरी को लक्ष्मण झुला महादेव घाट एवं मरीन ड्राईव तथा 12 फरवरी को नया मंत्रालय बस स्टेण्ड के पास एवं सेक्टर 27 नया रायपुर में विक्रय किया जाएगा। इसी तरह 13 फरवरी को नगर निगम गार्डन के पास एवं गांधी उद्यान, 14 फरवरी को पुरखौती मुक्तांगन एवं जंगल सफारी, 16 फरवरी को अनुपम गार्डन के पास एवं विवेकानंद आश्रम के पास तथा 17 फरवरी को आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने एवं मरीन ड्राईव के पास विक्रय किया जाएगा। 18 फरवरी को नालंदा परिसर के सामने एवं विवेकानंद आश्रम के पास, 19 फरवरी को नया मंत्रालय बस स्टेण्ड के पास एवं सेक्टर 27 नया रायपुर, 20 फरवरी को नालंदा परिसर के सामने एवं विवेकानंद आश्रम तथा 21 फरवरी को पुरखौती मुक्तांगन एवं जंगल सफारी में हर्बल उत्पादों का विक्रय किया गया। इसी तरह 23 फरवरी को गांधी उद्यान के पास एवं मोती बाग गार्डन के पास, 24 फरवरी को पुराना हाउसिंग बोर्ड ऑफिस के पास शंकर नगर एवं नगर निगम गार्डन के पास, 25 फरवरी को गोल चौक डीडी नगर एवं बीटीआई ग्राउण्ड के पास शंकर नगर, 26 फरवरी को मोतीबाग गार्डन के पास एवं कालीबाड़ी चौक के पास, 27 फरवरी को नया मंत्रालय बस स्टेण्ड के पास एवं सेक्टर 27 नवा रायपुर तथा 28 फरवरी को गुरूघासीदास प्लाजा आजाद चौक थाना के सामने एवं छत्तीसगढ़ हाट बाजार के पास पंडरी में हर्बल उत्पादों का विक्रय किया जाएगा।

Created On :   2 Feb 2021 1:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story