रायपुर : वन मंत्री श्री अकबर ने टेडेसरा में आरोहण बीपीओ सेंटर का किया अवलोकन
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 16 अक्टूबर 2020 वन मंत्री एवं राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने आज टेडेसरा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थित आरोहण बीपीओ सेन्टर का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर में राजनांदगांव जिले के 242 युवाओं को रोजगार मिला है, यह सराहनीय है। इस अवसर पर उन्होंने मिशो ऑनलाईन शॉपिंग कॉल सेंटर का निरीक्षण किया, जहां 230 युवा कार्यरत है। उन्होंने कोविड-19 केयर कॉल सेंटर का भी अवलोकन किया, जहां 12 युवाओं को रोजगार मिला है। कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एसडीएम श्री मुकेश रावटे ने बताया कि होम आइसोलेशन के लिए कॉल सेंटर की मदद ली जा रही है। जिसके अच्छे परिणाम रहे हैं और व्यवस्थित तरीके से कार्य किया जा रहा है। कॉल सेंटर से मरीज की वास्तविक स्थिति का पता लगाकर उन्हें दवाई पहुंचाने तथा एम्बुलेंस जैसी कारगर सेवाएं दी जा रही है। इसमें उपभोक्ताओं को आरोहण बीपीओ सेंटर का नंबर दिया गया है।
Created On :   17 Oct 2020 2:09 PM IST