रायपुर : मुख्यमंत्री को पूर्व महापौर श्री वर्मा ने गौठान संधारण में सहयोग के लिए 32 हजार 100 रूपए का चेक सौंपा
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 01 नवम्बर 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में दुर्ग नगर निगम के पूर्व महापौर श्री आर.एन. वर्मा ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को इस दौरान श्री वर्मा ने राज्य शासन द्वारा किसानों तथा पशुपालकों के हित में चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों से प्रभावित होकर गौठान संधारण में सहायता स्वरूप अपनी ओर से 32 हजार 100 रूपए की राशि का चेक सौंपा। उन्होंने यह राशि विकासखण्ड पाटन के अंतर्गत ग्राम गौठान समिति छाता तथा ग्राम गौठान समिति गोंड़पेण्ड्री में से प्रत्येक गौठान संधारण के लिए 15-15 हजार रूपए और शहरी गौठान दुर्ग में गौठान संधारण के लिए 2100 रूपए की राशि प्रदान की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शासन के कार्यक्रमों में जन सहभागिता के लिए श्री वर्मा के कार्यों की सराहना की।
Created On :   2 Nov 2020 3:08 PM IST