रायपुर : विधानसभा में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी सहित पूर्व मंत्री माधव सिंह ध्रुव, चनेश राम राठिया, महेन्द्र बहादुर सिंह सहित दी गई श्रद्धांजलि
डिजिटल डेस्क, रायपुर। विधानसभा में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी सहित पूर्व मंत्री श्री माधव सिंह ध्रुव, श्री चनेश राम राठिया, श्री महेन्द्र बहादुर सिंह सहित पूर्व विधायक राजमाता श्रीमती शशिप्रभा देवी, श्री देव प्रसाद आर्य, डॉ. चंद्रहास साहू, डॉ. राजेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. लुईस बेग को दी गई श्रद्धांजलि छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में आज सदन में भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्वर्गीय श्री प्रणब मुखर्जी, पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री माधव सिंह ध्रुव, श्री चनेश राम राठिया एवं श्री महेन्द्र बहादुर सिंह सहित पूर्व विधायक राजमाता श्रीमती शशिप्रभा देवी, स्वर्गीय श्री देव प्रसाद आर्य, डॉ. चंद्रहास साहू, डॉ. राजेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी तथा डॉ. लुईस बेग को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी सहित पूर्व मंत्री स्वर्गीय माधव सिंह ध्रुव, श्री चनेश राम राठिया, श्री महेन्द्र बहादुर सिंह सहित पूर्व विधायक राजमाता शशिप्रभा देवी, देवी प्रसाद आर्य, डॉ. चंद्रहास साहू, डॉ. राजेश्वरी त्रिपाठी, डॉ. लुईस बेग के निधन का उल्लेख किया। सदन में दिवंगतों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय श्री प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के विकास के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। छत्तीसगढ़ राज्य को भी पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी का स्नेह और सानिध्य मिला। उन्होंने स्वर्गीय श्री प्रणब मुखर्जी की विद्वता उनकी कार्यशैली और बेबाकी से अपनी बात रखने के गुण की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय माधव सिंह ध्रुव, श्री चनेश राम राठिया, श्री महेन्द्र बहादुर सिंह सहित पूर्व विधायक राजमाता शशिप्रभा देवी, देव प्रसाद आर्य, डॉ. चंद्रहास साहू, डॉ. राजेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. लुईस बेग का स्मरण करते हुए उनके योगदानों का उल्लेख किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी अनेक पदों को सुशोभित करने वाले विरले राष्ट्रपति रहे हैं। उनके निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने स्वर्गीय चनेश राम राठिया सहित अन्य दिवंगत नेताओं का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। सदन मंे मंत्री श्री टी.एस सिंह देव एवं श्री अमरजीत भगत, विधानसभा के सदस्य सर्वश्री मोहन मरकाम, अजय चंद्राकर, धरमजीत सिंह, लालजीत सिंह राठिया, धनेन्द्र साहू सहित अन्य सदस्यों ने भी दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी।
Created On :   28 Oct 2020 2:16 PM IST