रायपुर : एफएसटी ने की कार्यवाही, शाल और साड़ियों से लदी हुई गाड़ी पकड़ी
By - Bhaskar Hindi |21 Oct 2020 12:48 PM IST
रायपुर : एफएसटी ने की कार्यवाही, शाल और साड़ियों से लदी हुई गाड़ी पकड़ी
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 20 अक्टूबर 2020 व्यय प्रेक्षक श्री आदित्य के सोमकुवर और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के दिशानिर्देश पर आज पेंड्रा तहसील में शिकायत आने के एक घंटे के अंदर ही त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए फ्लाइंग स्क्वाड दल द्वारा व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति में शाल और साड़ियों से लदी हुई गाड़ी पकड़ी तथा सामान की जब्ती की गई। पेंड्रा तहसीलदार से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 20 अक्टूबर 2020 को ग्राम बसंतपुर में शाल एवं साड़ी से भरी गाड़ी पकड़ी गई । मौके पर उड़नदस्ता दल द्वारा पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए 240 नग शाल, 168 नग साड़ी एवं वाहन जब्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना पेंड्रा ले जाया गया और इसमें एफ आई आर भी दर्ज की जा चुकी है ।
Created On :   21 Oct 2020 3:19 PM IST
Next Story