रायपुर : गोधन न्याय योजना गोधन के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम: श्री रेखचंद जैन
डिजिटल डेस्क, रायपुर।, 20 जुलाई 2020 राज्य शासन की महात्वाकांक्षी छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना का शुभारंभ संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन ने छिंदगढ़ विकासखण्ड के कांजीपानी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हरीश कवासी भी साथ में मौजूद थे। संसदीय सचिव श्री रेखचंद जैन एवं श्री हरीश कवासी ने यहां हरेली त्यौहार के अवसर पर कृषि यंत्रों की पूजा-अर्जना की। गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करने यहां पहुंचे अतिथियों का स्वागत ग्रामीणों ने परम्परागत लोकनृत्य के साथ किया। श्री रेखचंद जैन ने यहां गोबर तौलकर इस योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर ग्रामीणों को हरेली की शुभकामनाएं दी और गोधन न्याय योजना के संबंध में कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गोधन के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में उठाया गया एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की इस नीति से जनता में खुशी है। मुख्यमंत्री द्वारा नरवा गरुआ, घुरवा बाड़ी कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों को आर्थिक रुप से मजबूत करने का कार्य प्रारंभ किया गया है। इसी कड़ी में गोधन न्याय योजना प्रारंभ की गई है। इससे ग्रामीणों में गायों का महत्व बढ़ेगा और वे इसे खुले में घूमने नहीं देंगे। गायों के खुले में घूमने के दौरान कई बार दुर्घटनाएं होती हैं। इससे पशुपालकों का भी नुकसान होता है। खुली गायों के खेतों में पहुंचने के कारण जहां खेत के मालिक का नुकसान होता है, वहीं कई बार गांव में तनाव की स्थिति भी निर्मित होती है। श्री जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन ने हमेशा किसानों और ग्रामीणों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कार्य किया है। इसकी शुरुआत किसानों की कर्जमाफी और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए कर हुई है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अब किसानों को अंतर की राशि दी जा रही है, जिसका प्रारंभ 21 मई को हुआ है। 20 अगस्त को इस योजना के तहत दूसरे किश्त की राशि दी जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी ने छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना को ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाली योजना बताया। उन्होंने कहा कि इस गोबर से जैविक खाद बनाया जाएगा, जिससे खेतों की स्थिति भी बेहतर होगी और लोगों को स्वाद और सेहत से भरपूर भोजन मिलेगा। इसके साथ ही गोठानों में कई रोजगारमूलक कार्य भी प्रारंभ किए गए हैं। यहां लेयर फार्मिंग द्वारा उत्पादित अंडों का प्रदर्शन देखकर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि इन अंडों का उपयोग आश्रम-छात्रावास और आंगनबाड़ियों में बच्चों को सेहत सुधारने के लिए किया गया। इससे स्थानीय ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हुई। उन्होंने कहा कि सुकमा जिले का विकसित जिला बनाने का सपना शीघ्र ही साकार होगा। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चंदन कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती देवली बाई, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजू साहू सहित जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थिति थी। क्रमांक 2798/चौधरी
Created On :   21 July 2020 1:23 PM IST