रायपुर : गोधन न्याय योजना : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शहरी क्षेत्रों के पशुपालकों को गोबर खरीदी के 52.32 लाख रूपए ऑनलाईन जमा किया
डिजिटल डेस्क, रायपुर। साढ़े नौ हजार पशुपालकों से 11 हजार 822 क्विंटल गोबर की खरीदी लगभग 9 हजार गरीब पशुपालक और स्व-सहायता समूहों की महिलाएं होंगी लाभान्वित रायपुर, 5 अगस्त 2020 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत शहरी क्षेत्र के पशुपालकों से खरीदी गई गोबर के लिए 52 लाख 32 हजार रूपए का ऑनलाईन जमा कराया। नगरीय क्षेत्रों में एक अगस्त तक पशुपालकों से 11 हजार 822 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ 20 जुलाई को हरेली त्योहार के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा नगर पंचायत पाटन से की गई थी। इस दिन से प्रदेश के सभी 166 नगरीय निकायों में 377 शहरी गोधन खरीदी केंद्रों का चिन्हाकित कर पशुपालको से 2 रुपये प्रति किलो की दर पर गोबर की खरीदी प्रारंभ की गई। नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि अब तक लगभग 10 हजार हितग्राहियों द्वारा प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में गोबर विक्रय हेतु पंजीयन कराया गया। एक अगस्त तक 9 हजार 403 हितग्राहियों से 11 हजार 822 क्विंटल गोबर खरीदी के पश्चात् भुगतान की प्रकिया मुख्यमंत्री द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की उपस्थिति में किया गया। इस योजना का भुगतान साख समिति के माध्यम से नागरिको के खातों में ऑनलाइन किया जा रहा है। इस योजना से लगभग 9000 शहरी गरीब, स्व सहायता समूह की महिलाओ को अतिरिक्त्त रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। योजना हेतु शासन द्वारा 52.32 लाख रुपये का अनुदान जारी किया गया है। एकत्रित गोबर से शहरी क्षेत्रो में वर्मी कम्पोस्ट, गोबर की लकड़ी, धूपबत्ती, गमले, दिया, मूर्ति आदि उत्पाद बनाने की तैयारी निकायों द्वारा की जा रही है। शहरी क्षेत्रों में इस योजना से सम्बंधित शिकायतो का निराकरण टोल फ्री नम्बर 1100 के माध्यम से किया जा रहा है।
Created On :   7 Aug 2020 1:14 PM IST