रायपुर : गोधन न्याय योजना कोण्डागांव के ग्राम बोलबोला में हुआ शुभारंभ - संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : गोधन न्याय योजना कोण्डागांव के ग्राम बोलबोला में हुआ शुभारंभ - संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव

डिजिटल डेस्क, रायपुर।, 20 जुलाई 2020 संसदीय सचिव श्री द्वारिकाधीश यादव ने आज कोण्डागांव जिले के ग्राम बोलबोला में शासन की महत्वाकांक्षी योजना ’’गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरेली पर्व के पावन पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप आज किसानों एवं पशुपालकों के हितार्थ एक और जनहित कार्ययोजना का शुभारंभ होने जा रहा है। गोधन न्याय योजना का उद्देश्य ग्रामीण अर्थतंत्र को एक नई दिशा देना है क्योंकि भारत की आत्मा ग्रामों में निवास करती है। ग्राम विकास का पर्याय ही देश-प्रदेश का विकास है अतः शासन की सुराजी योजनाओं के माध्यम से गोठानांे को विकास के नये केन्द्र के रूप में ंविकसित किया जा रहा है। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होगा और आय का नया जरिया प्राप्त होगा। गोठानों के बनने से अब गौवंश की उचित देखभाल हो रही है। गोधन न्याय योजना का उद्देश्य यह भी है की हमंे अपने खेतांे और बाड़ियों मे रासायनिक खाद का कम से कम उपयोग कर जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देना है। गोठानांे में तैयार जैविक खाद को वर्मी कम्पोस्ट बनाकर किसानों को उचित दर में उपलब्ध भी कराया जायेगा। इसके साथ ही उन्होने गोबर खरीदी करने वाले स्व-सहायता समूह के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस मौके पर कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि जिले के 38 गोठानो में आज गोधन न्याय योजना की शुरूवात कर दी गई और स्व-सहायता समूह द्वारा दो रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी की जा रही है। आने वाले समय में जिले के 383 पंचायतों में गोठानों का निर्माण किया जायेगा चूंकि जिले 5 लाख 17 हजार गौवंश पशु है जिनसे लगभग 31 लाख किलो गोबर का उत्पादन होता है। अतः गोठानों के माध्यम से अतिरिक्त गोबर से खाद के अलावा विभिन्न उत्पाद जैसे गमला अगरबत्ती भी स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित किये जायेंगे। शासन का उद्देश्य सभी गोठानो को आजीविका के नये केन्द्र के रूप में विकसित करना है इस दिशा में जिले के सभी गोठानों में अब कुक्कुट एवं मत्स्य पालन ट्री-गार्ड निर्माण का कार्य का दायित्व भी स्व-सहायता समूह को सौंपा जायेगा साथ ही सभी गोठानांे में नारियल वृक्षांे का रोपण एवं हल्दी, अदरक जैसे मसालेदार पौधों को भी लगाने की योजना है। इसके पूर्व मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में स्थानीय मॉं बमलेश्वरी स्व-सहायता समुह द्वारा ग्रामीणो दो रूपये की प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। कार्यक्रम स्थल में बिहान आजिविका समुह द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वनिर्मित विभिन्न सामाग्रियों के स्टॉल भी लगाये गये थे। कार्यक्रम के समापन पर माननीय संसदीय सचिव एवं कलेक्टर द्वारा नारियल के पौधों का रोपण भी किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कृषकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। क्रमांक-2818 /चंद्रवंशी/रंजीत

Created On :   21 July 2020 1:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story