रायपुर : गोधन न्याय योजना बनेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी- श्री जयसिंह अग्रवाल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : गोधन न्याय योजना बनेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए संजीवनी- श्री जयसिंह अग्रवाल

डिजिटल डेस्क, रायपुर।, 20 जुलाई 2020 लोक महापर्व हरेली के अवसर पर प्रदेश के राजस्व एवं वाणिज्यिक कर(मुद्रांक व पंजीयन) और जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने पेंड्रा विकासखण्ड के ग्राम सोनबचरवार में आयोजित हरेली उत्सव में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया। हरेली उत्सव के अवसर पर श्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि गोधन न्याय योजना अंतर्गत राज्य सरकार पशुपालकों से 2 रुपए किलो की दर से गोबर खरीदेगी जिससे जैविक खाद का उत्पादन किया जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना के माध्यम से न केवल पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि जैविक खाद के उपयोग के द्वारा भूमि की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होगी तथा कृषि उत्पादन लागत में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना की पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण में योजना का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। साथ ही गोधन न्याय योजना गांवों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसरों को भी सृजित करेगी जिसका लाभ ग्रामीण युवाओं को मिलेगा। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने गोधन तथा कृषि यंत्रों की पूजा-अर्चना कर योजना की शुरुआत की। उन्होंने ग्रामीणों को हरेली तिहार की बधाई देते हुए कहा कि पारंपरिक रूप से हरेली पर्व कृषि से जुड़ा हुआ त्यौहार है। छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार का विशेष महत्व है। इस पर्व पर किसान अपने कृषि उपकरणों और कृषि कार्य में सहयोग करने वाले पशुओं की पूजा-अर्चना कर अच्छी फसल की कामना करते हैं। मंत्री श्री जयसिंह ने गोधन न्याय योजना की ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किसानों और पशुपालकों से गोठान समितियों द्वारा दो रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जाएगी, जिससे महिला स्व सहायता समूहों द्वारा वर्मी कंपोस्ट तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना कृषकों और पशुपालकों के लिए वरदान साबित होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की संजीवनी बनेगी। प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि गोधन न्याय योजना से पशुधन की खुली चराई पर रोक लगने के साथ ही जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा मिलने से रासायनिक खाद के उपयोग में कमी आएगी। भूमि की उर्वरता में सुधार होगा तथा विषरहित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे पोषण का स्तर और सुधरेगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने अपने उदबोधन में ग्रामीणों को हरेली त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना लागू किये जाने से अब किसान अपने अपने मवेशी सुरक्षित घर मे बांध कर रखेंगे, कृषकों को अतिरिक्त आय भी होगी, साथ ही फसलों के नुकसान से बचाव भी होगा। हितग्राहीमूलक सामग्रियों के वितरण से ग्रामीण हुए लाभान्वित हरेली उत्सव के अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हितग्राहीमूलक योजनांतर्गत हितग्राहियों को विभिन्न हितग्राहीमूलक सामग्रियों का वितरण किया। हरेली उत्सव कार्यक्रम में पशुधन विकास विभाग द्वारा 50 पशुपालकों को फॉडर मिनीकिट का वितरण किया। शिक्षा विभाग द्वारा 20 विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण एवं 14 छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया। खाद्य विभाग द्वारा 13 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 मोटर ट्राइसिकल ,2 ट्राइसिकल, 1 बैसाखी और 2 हियरिग एड का वितरण, राजस्व विभाग द्वारा 15 कृषकों को ऋण पुस्तिका का वितरण तथा 3 हितग्राहियों को आर बी सी 6-4 के अंतर्गत 4-4 लाख रुपये की राशि का चेक वितरण, उद्यान विभाग द्वारा पोषणबाड़ी के 40 हितग्राहियो को 500 फलदार पौधों का वितरण, स्वास्थ्य विभाग से वृद्धजनों को 15 स्टिक तथा आवश्यकतानुसार आयुर्वेदिक काढ़ा पैकेट, दवाई पैकेट(ओ आर एस , विटामिन सी, आई एफ ए, जिंक टेबलेट) का वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा दो कृषको को 50 प्रतिशत अनुदान पर स्प्रेयर (पौध संरक्षण यंत्र) एव आठ किसानों को रागी एव अरहर बीज आदिवासी उपयोजना अंतर्गत 100 प्रतिशत अनुदान पर वितरण किया गया। आयुष विभाग द्वारा 50 काढ़ा मेडीसीन किट, मत्स्यपालन विभाग द्वारा 6 मछुआरों को आइसबाक्स एवं 5 मत्स्यपालकों को जाल का वितरण किया गया। गोधन न्याय योजना के शुभारंभ के अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष पेंड्रा सुश्री ममता पैंकरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर श्याम, श्री मनोज गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि और प्रबुद्ध नागरिक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। क्रमांक 2805/चौधरी

Created On :   21 July 2020 1:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story