रायपुर : राज्यपाल द्वारा दिव्यांग सैनिक को इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर भेंट
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 05 नवम्बर 2020 राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने सेवानिवृत्त दिव्यांग सैनिक ऑपरेटर श्री मनोज कुमार को आज राजभवन में स्वचलित इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर भेंट करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने कहा कि देश की खातिर सैनिक अपने जीवन की परवाह नहीं करते हुए सर्वोच्च वीरता दिखाते हैं। देश और समाज का भी यह दायित्व है कि वह भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों की चिंता करें और उन्हें हरसंभव मदद करें। दानदाता श्री एस.एन. गोयल के सौजन्य से प्रदत्त इस इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर से दिव्यांग सैनिक श्री कुमार को दैनिक जीवन में अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए आने-जाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो एवं संचालनालय सैनिक कल्याण छत्तीसगढ़ के संचालक एयर कमोडोर श्री ए.एन. कुलकर्णी (से.नि.) उपस्थित थे।
Created On :   6 Nov 2020 2:29 PM IST