रायपुर : राज्यपाल चार दिवसीय छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगी
डिजिटल डेस्क, रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके 21 जनवरी से 24 जनवरी तक चार दिवसीय छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगी। राज्यपाल 20 जनवरी 2021 को दोपहर 12:20 बजे पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगी और दोपहर 12:50 बजे श्री सिंधु अमरधाम आश्रम चकरभाठा, बिलासपुर पहुंचकर वहां आयोजित चालीहा महोत्सव में शामिल होंगी। वे चकरभाठा एयर स्ट्रिप, बिलासपुर से दोपहर 2:10 बजे प्रस्थान करेंगी और अपरान्ह 03:40 बजे ईमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप, छिन्दवाड़ा पहुंचेंगी। वहां से रवाना होकर दोपहर 04:00 बजे आरोग्य हेल्थकेयर मल्टिस्पेशियलिटी हास्पिटल, छिंदवाड़ा पहुंचेंगी और वहां से 04:15 बजे रवाना होकर 04:20 बजे सर्किट हाउस, छिन्दवाड़ा पहुंचेगी। राज्यपाल सुश्री उइके 21 जनवरी 2021 को पी.जी. कॉलेज, के.के.एफ. ऑफिस छिंदवाड़ा में कीर्तिश केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके बाद वे 22 जनवरी 2021 को दोपहर 12:15 बजे कुंडली कला, छिन्दवाड़ा में आयोजित ध्यान योगी महर्षि उत्तम स्वामी आई.ए.एस. अकादमी के कार्यक्रम में शामिल होंगी। राज्यपाल 23 जनवरी 2021 को सुभाष पार्क, छिंदवाड़ा में आयोजित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती कार्यक्रम एवं श्रद्धा नगर, छिंदवाड़ा में के.एफ. नर्सिंग इंस्टीट्यूट के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगी। राज्यपाल सुश्री उइके 25 जनवरी 2021 को सुबह 11:50 बजे ईमलीखेड़ा, एयर स्ट्रिप, छिन्दवाड़ा से हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी और दोपहर 01:30 बजे पुलिस परेड ग्राउंड हेलीपेड रायपुर पहुंचेंगी।
Created On :   20 Jan 2021 1:03 PM IST