रायपुर : स्वास्थ्य विभाग ने 196 नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों के पदस्थापना आदेश जारी किए
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 27 अक्टूबर 2020 स्वास्थ्य विभाग ने 196 नव नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों के पदस्थापना आदेश आज जारी कर दिए हैं। मंत्रालय से आज जारी आदेश के अनुसार इन अधिकारियाों को नियुक्ति तिथि से 15 दिनों के अंदर कार्यभार ग्रहण करना होगा अन्यथा उनका नियुक्ति आदेश स्वतः निरस्त माना जाएगा। इन चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रांे,जिला अस्पतालों आदि में की गई है। इनका वेतनमान मेट्रिक्स लेवल 12 ,वेतन बैंड 15600-39100 गे्रड वेतन 5400 होगा एवं परीविक्षा अवधि 2 वर्ष की रहेगी। जारी आदेश में कहा गया है कि उपर्युक्त नियुक्तियां उच्च न्यायालय बिलासपुर में विचाराधीन याचिका क्रमांक 591/2012 में न्यायालय द्वारा पारित किए जाने वाले निर्णय के अध्यधीन होगीं। इन नियुक्तियों में आरक्षण के नियमों का पालन किया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट सीजीहेल्थ डाट एनआईसी डाट इन का अवलोकन किया जा सकता है।
Created On :   28 Oct 2020 2:17 PM IST