रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव 7 नवम्बर को पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का करेंगे डिजिटल शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, रायपुर। तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन का भूमिपूजन भी करेंगे, रायपुर के भनपुरी, राजातालाब और भाठागांव शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का ‘हमर अस्पताल’ में उन्नयन रायपुर. 6 नवम्बर 2020 स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव 7 नवम्बर को प्रदेश के विभिन्न शहरों में पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का शुभारंभ तथा तीन नए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन के लिए भूमिपूजन करेंगे। वे सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बलौदाबाजार शहर में छह नए स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों का भी शुभारंभ करेंगे। वे रायपुर के तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों भनपुरी, राजातालाब और भाठागांव के ‘हमर अस्पताल’के रूप में उन्नयन कार्य की भी शुरूआत करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव रायगढ़ में दो, जगदलपुर में दो तथा भाटापारा में एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का डिजिटल उद्घाटन करेंगे। वे रायपुर के काशीराम नगर और मठपुरैना तथा राजनांदगांव के लखोली में तीन नए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन भी करेंगे।
Created On :   7 Nov 2020 3:06 PM IST