रायपुर : उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने फरकानारा में वन अधिकार पत्र वितरण का किया शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 09 अगस्त 2020 उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने आज विश्व आदिवासी दिवस पर रायगढ़ जिले के खरसिया विकासखण्ड के बरगढ़ खोला स्थित फरकानारा से वन अधिकार पत्र वितरण का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने डोमनारा में स्थापित शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि व श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में मंत्री श्री उमेश पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में वनांचल के निवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने वन अधिकार पत्र वितरण को इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। जमीन का अधिकार पत्र मिलने से पीढ़ियों से काबिज भूमि उनके नाम से शासकीय दस्तावेजों में दर्ज हो जाएगी, जिससे वह सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकंेगे। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह के द्वारा आदिवासी हितों के लिए किए संघर्ष को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन का यही प्रयास है कि वन्य क्षेत्र में रह रहे आदिवासी और परम्परागत वन निवासियों को उनका हक मिले जिससे वे पूरे आत्मविश्वास के साथ जीवन मंे आगे बढ़ सकें। वनांचल में सड़क व भवन निर्माण, शिक्षा व चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। उनके सर्वांगीण विकास के लिए योजनाएं बनाकर लगातार उसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सामुदायिक वन अधिकार पत्र संबंधित ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को सौंपे गये। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी राठिया, जनपद अध्यक्ष श्री महेतर राम उरांव, उपाध्यक्ष श्री कन्हैया पटेल, ,जनपद सदस्य श्रीमती ईश्वरी राठिया व श्री गौतम राठिया, सरपंच फरकानारा श्री छतर सिंह राठिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
Created On :   10 Aug 2020 1:06 PM IST