रायपुर : हायर सेकेण्डरी तथा हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेण्डरी तथा हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा के परिणाम 30 दिसंबर को घोषित कर दी गई है। परीक्षा परिणाम मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा 2020 में कुल 36 हजार 869 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें से 36 हजार 758 छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। घोषित परिणाम में से कुल 27 हजार 704 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो कुल परीक्षार्थियों का 75.36 प्रतिशत है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 4342 छात्र प्रथम श्रेणी, 22 हजार 165 द्वितीय श्रेणी तथा 1196 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसी तरह हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पूरक परीक्षा 2020 में कुल 87 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें से 86 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। कुल घोषित परिणाम में 72 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो कुल परीक्षार्थियों का 83.72 प्रतिशत है।
Created On :   31 Dec 2020 3:39 PM IST