रायपुर : ​​​​​​​गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने ग्राम नर्रा में शहीद श्री छगन कुलदीप की प्रतिमा का किया अनावरण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : ​​​​​​​गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने ग्राम नर्रा में शहीद श्री छगन कुलदीप की प्रतिमा का किया अनावरण

डिजिटल डेस्क, रायपुर। प्रदेश के गृह एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज बालोद जिले के ग्राम नर्रा में शहीद श्री छगन कुलदीप की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने शहीद श्री छगन कुलदीप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। मंत्री श्री साहू ने शहीद के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा इस अवसर पर मौजूद थीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री श्री साहू ने कहा कि हमारे जवान बरसात, ठंड और तेज गर्मी में स्वयं की जान की परवाह किए बिना देश की सुरक्षा के लिए समर्पित होते है। हम निश्चिंत होकर व्यवसाय, नौकरी कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि जवानों के साहस और पराक्रम की गाथाएॅ हमारे युवाओं को हमेशा प्रेरित करती रहेंगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने कहा कि ऐसे वीर सपूतों से युवाओं को हमेशा देश सेवा के लिए प्रेरणा मिलती रहेगी। कार्यक्रम को संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद, संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत बालोद अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी देशलहरा, उपाध्यक्ष श्री मिथिलेश निरोटी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चन्द्रप्रभा सुधाकर, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती मीना साहू, श्रीमती धनेश्वरी सिन्हा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक श्री भूपत साहू, श्री कृष्णा दुबे, श्री अनिल यादव, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, अपर कलेक्टर श्री ए.के.बाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते, एस.डी.एम. श्री आर.एस.ठाकुर और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Created On :   1 Feb 2021 1:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story