रायपुर : रबी मौसम में अनाज के 258 हजार हेक्टेयर एवं दलहनी फसलों के 745 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई पूर्ण

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : रबी मौसम में अनाज के 258 हजार हेक्टेयर एवं दलहनी फसलों के 745 हजार हेक्टेयर में बोनी हुई पूर्ण

डिजिटल डेस्क, रायपुर। रबी मौसम में प्रदेश के किसानों द्वारा अनाज, दलहन और तिलहन सहित अन्य फसलों की बोआई का कार्य जारी है। अनाज फसलों की 258.14 हजार हेक्टेयर, दलहनी फसलों के 745.48 हजार हेक्टेयर और तिलहनी फसलों का 203.65 हजार हेक्टेयर में अभी तक बोनी पूर्ण की गई है। रबी फसलों के प्रस्तावित क्षेत्र 1850 हजार हेक्टेयर के विरूद्ध 1365.48 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी पूर्ण की जा चुकी है जो लक्ष्य का 74 प्रतिशत है। कृषि संचालनालय रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार गेंहू फसल का 178.93 हजार हेक्टेयर क्षेत्र, मक्का के 50.72 हजार हेक्टेयर, ग्रीष्म कालीन धान 22.34 हजार हेक्टेयर, जौ-ज्वार एवं अन्य अनाज के 6.15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी की जा चुकी है। चना फसल 407.78 हजार हेक्टेयर, मटर 49.02 हजार हेक्टेयर, मसूर 29.44 हजार हेक्टेयर, मूंग 12.81 हजार हेक्टेयर, उड़द 6.85 हजार हेक्टेयर, तिवड़ा 218.08 हजार हेक्टेयर, कुल्थी 17.06 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी की गई है। इसी प्रकार अलसी फसल 42.65 हजार हेक्टेयर, राई-सरसों एवं तोरिया 148.19 हजार हेक्टेयर, तिल 1.33 हजार हेक्टेयर, सूरजमूखी 1.24 हजार हेक्टेयर, कुसुम 4.02 हजार हेक्टेयर, मूंगफली 5.96 हजार हेक्टेयर एवं अन्य तिलहन के 0.26 हजार हेक्टेयर इस प्रकार कुल तिलहनी फसलों का 203.65 हजार हेक्टेयर में बोनी की जा चुकी है। गन्ना के 8.85 हजार हेक्टेयर, साग-सब्जी के 149.36 हजार हेक्टेयर में बोनी हो चुकी है।

Created On :   6 Jan 2021 2:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story