रायपुर : उद्योग मंत्री श्री लखमा महासमुंद जिले में करेंगे गोधन न्याय योजना का शुभारंभ : धान उपार्जन केंद्र चबूतरा का भी करेंगे लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 19 जुलाई 2020 प्रदेश के उद्योग और महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा 20 जुलाई को महासमुंद में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करंेगे। प्रभारी मंत्री श्री लखमा 20 जुलाई को रायपुर से प्रातः 10:30 बजे महासमुंद के लिए प्रस्थान कर ग्राम कच्छारडीह पहुंचेगें। वहां वे प्रातः 11:30 बजे गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मंत्री श्री लखमा दोपहर 12:20 बजे सिरपुर पहुंचेगें और वहां वे रामगमन पथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री लखमा दोपहर 2:20 बजे ग्राम बकमा में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 3:20 बजे महासमुंद के ग्राम बरोंण्डाबाजार में धान उपार्जन केंद्र के चबूतरा का लोकार्पण करेंगे। क्रमांक-2656/मरकाम
Created On :   21 July 2020 1:24 PM IST