रायपुर : वन विभाग की सघन कार्रवाई अभ्यारण्य सहित वन क्षेत्रों में जगह-जगह लगाए जा रहे रात्रि गश्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : वन विभाग की सघन कार्रवाई अभ्यारण्य सहित वन क्षेत्रों में जगह-जगह लगाए जा रहे रात्रि गश्त

डिजिटल डेस्क, रायपुर। लगभग 82 हजार रूपए के अवैध लकड़ी चिरान तथा लट्ठे सहित 3 मोटर-सायकिल के राजसात की कार्रवाई अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार रायपुर, 23 सितम्बर 2020 वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा राज्य भर में वनों में अवैध शिकार, अवैध कटाई और अवैध परिवहन पर रोकथाम सहित वनों की सुरक्षा के लिए सघन कार्रवाई जारी है। इसके तहत अभ्यारण्य सहित वन क्षेत्रों में जरूरत के मुताबिक जगह-जगह दिन के साथ-साथ रात्रि गश्त भी लगाए जा रहे हैं। इस कड़ी में उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व में 22 सितम्बर को मध्य रात्रि 1.50 बजे नगरी से मैनपुर मेन रोड में छह आरोपियों से तीन मोटर-सायकल में 24 नग साल चिरान का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसका अनुमानित मूल्य 27 हजार रूपए से अधिक आंका गया है। इसी तरह गरियाबंद वन मंडल के अंतर्गत तहसील मुख्यालय मैनपुर से 16 किलोमीटर दूर ग्राम शुक्लाभाटा मोहन्दा में मंगलवार को श्री मन्नूलाल के घर में दबिश देकर साल लकड़ी के तीन लट्ठे तथा चिरान सहित 2 नग हाथ आरा की जब्ती की कार्रवाई की गई। इसका अनुमानित मूल्य 55 हजार रूपए से अधिक आंका गया है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस अभियान में उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व के उप निदेशक श्री आयुष जैन तथा गरियाबंद वन मंडल के अंतर्गत की गई कार्रवाई में वन मंडलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार गठित टीम का सराहनीय योगदान रहा। इस संबंध में मुख्य वन संरक्षक श्री जे.आर. नायक ने बताया कि उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व में रात्रि गश्त के दौरान हुई कार्रवाई में सोंढूर (मेचका) से आरोपी युगल किशोर, गुलशन कुमार साहू, डिगेश विश्वकर्मा, ग्राम घटुला से आरोपी उमेश्वर साहू तथा सौरभ गांड़ा और ग्राम मेचका से आरोपी तिजेश्वर गोंड़ से 3 नग मोटर-सायकल में परिवहन करते 24 नग साल लकड़ी के अवैध चिरान को जब्त किए गए हैं। इनमें से अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार गर लिया गया है और एक आरोपी की खोजबीन की जा रही है। इसके अलावा आरोपियों से जब्त 3 मोटर-सायकिलों के भी राजसात की कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी अरसीकन्हार श्री गोपाल सिंह कश्यप, श्री नीलकंठ धु्रव, श्री अशोक निर्मलकर, श्री भोजराज साहू तथा श्री नारायण धु्रव आदि वन विभाग के अमले का सराहनीय योगदान रहा। इसी तरह वन मंडल गरियाबंद के अंतर्गत की गई कार्रवाई में उप वन मंडलाधिकारी श्री मनोज चन्द्राकर और वन परिक्षेत्र अधिकारी धवलपुर श्री राजेन्द्र सोरी, वनपाल श्री रामकुमार रात्रे, उप वन क्षेत्रपाल श्री मधुशंकर मिश्रा तथा श्री तुषार नेताम, श्री कमलेश धु्रव, श्री रामध्वज मौर्य आदि विभागीय अमले का भरपूर योगदान रहा।

Created On :   24 Sept 2020 1:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story