रायपुर : आलू व प्याज के थोक दुकानों की जांच शुरू
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 23 अक्टूबर 2020 खाद्य विभाग द्वारा राज्य में प्याज की उपलब्धता एवं बाजार भाव की निगरानी करने के निर्देश जिला कलेक्टरों को दिए गए हैं। प्रदेश के जिलों में आलू, प्याज की दुकानों में निरीक्षण की कार्रवाई शुरू हो गई है । बेमेतरा जिले में आज सहायक खाद्य अधिकारी एवं खाद्य निरीक्षकों के द्वारा जिले में स्थित आलू एवं प्याज के थोक व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की जांच की गई, इनमें मेड़ऊमल चेलाराम किराना नया बस स्टेण्ड बेमेतरा, शक्ति एजेंसी नया बस स्टेण्ड बेमेतरा, देवागंन आलू प्याज दुकान वार्ड 13 सब्जी मण्डी बेमेतरा, सोनी आलू प्याज एवं सब्जी भण्डार, पवन आलू प्याज भण्डार, ममता आलू भण्डार और ओम टेªडिंग कंपनी सब्जी मण्डी बेमेतरा, प्रिंस ओनीयन जिला अस्पताल के सामने बेमेतरा, महेश किराना स्टोर दुर्ग रोड बेमेतरा में जांच की गई। जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यापारियों को अपने व्यापार परिसर में आलू व प्याज का मूल्य व स्टॉक नियमित रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। आवश्यक वस्तु के आयात व विक्रय में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करने का भी निर्देश दिया गया, ताकि जिले में आम लोगों को उचित दर पर निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
Created On :   24 Oct 2020 2:33 PM IST