रायपुर : कोरबा चिकित्सा महाविद्यालय में होगी उच्च स्तरीय सुविधाएं: राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : कोरबा चिकित्सा महाविद्यालय में होगी उच्च स्तरीय सुविधाएं: राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल

डिजिटल डेस्क, रायपुर। 01 जनवरी 2021 प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा है कि कोरबा में प्रारंभ होने वाला नवीन चिकित्सा महाविद्यालय में मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधाएं दी जाएगी। श्री अग्रवाल ने चिकित्सा महाविद्यालय के कार्यों के संबंध में अधिष्ठाता डॉक्टर योगेन्द्र बड़गईया से विस्तार से चर्चा कर जानकारी ली। डॉक्टर बड़गईया ने कल राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल से कोरबा में सौजन्य मुलाकात कर चिकित्सा महाविद्यालय के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कोरबा चिकित्सा महाविद्यालय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉक्टर बड़गईया ने राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल को जानकारी दी कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 को जुलाई से प्रारंभ होने का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी तैयारी जोरों-शोरों से चल रहा है। इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के भवन को चिकित्सा महाविद्यालय में परिवर्तन कर शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने की योजना है इस पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। चिकित्सा महाविद्यालय के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा राशि स्वीकृत हो चुकी है। राजस्व मंत्री ने कहा कि यह चिकित्सा महाविद्यालय सामान्य चिकित्सा महाविद्यालय ना होकर उच्च गुणवत्ता का चिकित्सा महाविद्यालय होगा। इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि मरीजों को मिलने वाली सुविधा उनके पहुंच में हो। राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरबा जिले में चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात मिलना पूरे जिलेवासियो के लिये बहुत ही हर्ष का विषय है, इसके लिये उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का आभार जताते हुए क्षेत्र के लोगो को पुनः बधाई दी। राजस्व मंत्री ने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय के प्रारम्भ होने से जिले में ही चिकित्सक तैयार होंगे जिससे जिले के साथ-साथ प्रदेश के विद्यार्थियो को मौका मिलेगा इसके अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में शोध कार्य को एक उच्च गुणवत्ता युक्त मंच मिल सकेगा जिसमें नित नए शोध हों। उन्होने कहा कि नवीन चिकित्सा महाविद्यालय में मरीजों को मिलने वाली सुविधाएॅ अंतिम पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति के पहुॅच में होगी। इस अवसर पर राजस्व मंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Created On :   1 Jan 2021 2:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story