रायपुर : बस्तर में युवा वॉलिन्टियर्स के कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम को नीति आयोग ने सराहा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : बस्तर में युवा वॉलिन्टियर्स के कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम को नीति आयोग ने सराहा

डिजिटल डेस्क, रायपुर। 28 अगस्त 2020 भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला बस्तर में युवा वॉलिन्टियर के द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की है। युवा वॉलिन्टियरों के द्वारा अपनों का ध्यान कार्यक्रम के तहत् बुजुर्ग नागरिकों को कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूक करने और सोषल तथा फिजिकल दूरी का पालन करते हुए सेनेटाईजर का प्रयोग व समय-समय पर हाथ धुलाई के लिए प्रेरित किया जा रहा है। युवाओं द्वारा बस्तर के गांवों में कोविड-19 से सुरक्षा के लिए घर-घर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर श्री रजत बंसल ने भी युवा वॉलिन्टियरों को जागरूकता कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी है। 

Created On :   28 Aug 2020 2:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story