रायपुर : मौदहापारा में वन विभाग की दबिश के.आर.गुप्ता आरा मिल सील : राज्य में वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : मौदहापारा में वन विभाग की दबिश के.आर.गुप्ता आरा मिल सील : राज्य में वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी

डिजिटल डेस्क, रायपुर। 08 अक्टूबर 2020 वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा राज्य में अवैध लकड़ी कटाई, वन्य प्राणियों का शिकार तथा वन अपराधों की रोकथाम सहित वनों की सुरक्षा के लिए अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज की कार्रवाई में जहां रायगढ़ वन मंडल के अंतर्गत मौदहापारा-रायगढ़ स्थित के.आर. गुप्ता आरा मिल को सील किया गया है, वहीं बिलासपुर वनमंडल के अंतर्गत सीपत सर्किल के ग्राम पोंडी (अमलीपारा) में लगभग 50 हजार रूपये से अधिक मूल्य के बीजा लकड़ी के अवैध चिरान तथा चिरान में प्रयुक्त सामग्री को जप्त किया गया है। आज मौदहापारा रायगढ़ में स्थित के.आर. गुप्ता, आरा मिल में रेंजर श्री राजेश्वर मिश्रा और रेंजर श्रीमती लीला पटेल द्वारा टीम के साथ दबिश दी गई। यहां टीम को छापामार कार्रवाई के दौरान आरा मिल के भीतर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सेमल और अर्जुन प्रजाति के लकड़ी का भंडारण मिला। टीम को जांच के दौरान वहां भंडारण किए गए लकड़ियों के कोई भी वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं हुए और न ही मिल मालिक उपस्थित हुआ। इसके कारण टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए के.आर. गुप्ता आरा मिल को सील कर दिया गया है और आगे जांच जारी है। इसी तरह आज बिलासपुर वन मंडल के अंतर्गत वन विभाग के टीम द्वारा ग्राम पोंडी में सुरितराम धीवर के घर से लगे दुकान में छापामार कार्रवाई की गई। यहां 50 हजार रूपए से अधिक मूल्य के अवैध रूप से रखे बीजा चिरान तथा एक नग लकड़ी कटर तथा कुंदाई मशीन को जप्त किया गया। उक्त कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक सीपत श्री अजय बेन तथा परिसर रक्षक श्री कान्हा वर्मा, श्री अहमद खान, श्री लोरिक कुर्रे आदि विभागीय अमले का भरपूर सहयोग रहा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री राकेश चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में आज दोनों जगहों में अलग-अलग कार्रवाई वन मंडलाधिकारी रायगढ़ के श्री मनोज पांडेय तथा वन मंडलाधिकारी बिलासपुर श्री कुमार निशांत के निर्देशन में अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की गठित टीम द्वारा की गई।

Created On :   9 Oct 2020 8:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story