रायपुर : उप अभियंता परीक्षा परिणाम के बाद विभागों के आबंटन की सूची जारी
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 22 अक्टूबर 2020 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा उप अभियंता के लिए आयोजित परीक्षा परिणाम के बाद अभयर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिए गए विभागों के प्राथमिकता क्रम के अनुसार उन्हें विभागांे का आबंटन कर दिया गया है। विभाग आबंटन की सूची व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर 21 अक्टूबर को प्रदर्शित कर दिया गया है। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट का अवलोकन कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं। नियुक्ति एवं अग्रिम कार्यवाही संबंधित विभाग द्वारा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, व्यापम द्वारा 16 सितम्बर को 6 विभागों के उप अभियंता, सिविल के लिए संयुक्त भर्ती (सीएसई18) परीक्षा आयोजित की गई थी तथा परीक्षा के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट पर 31 मई 2019 को प्रदर्शित किया गया था। अधिकारियो ने बताया कि रायपुर विकास प्राधिकरण से प्राप्त पत्र आधार पर संचालक मण्डल की बैठक में कोई नई भर्ती नहीं किए जाने संबंधी निर्णय के आधार पर रिक्त 3 पदों के विरूद्ध विभाग का आबंटन नहीं किया गया है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड में उप अभियंता (सिविल) के 7 सीधी भर्ती के पदों पर आबंटन किया है, संविदा के 4 रिक्त पद पर बाद में आबंटन किया जाएगा।
Created On :   23 Oct 2020 2:47 PM IST