रायपुर : शहीद विकास कुमार को दी गयी अंतिम सलामी : शहीद विकास कुमार का शौर्य और बलिदान सदा याद रखा जाएगा: मंत्री श्री चौबे
डिजिटल डेस्क, रायपुर। जल संसाधन एवं कृषि मंत्री श्री रवीन्द्र चौबे ने आज माना स्थित बटालियन पहुंचकर शहीद डिप्टी कमाण्डेंट विकास कुमार को सलामी दी। उन्होंने कहा कि शहीद विकास कुमार का शौर्य और बलिदान सदा याद रखा जायेगा, विकास कुमार नक्सलियों के विरूद्ध अदम्य साहस दिखाते हुए वीरगति प्राप्त किये है। उल्लेखनीय है कि 13 दिसम्बर को कोबरा बटालियन 208 को किस्टाराम के ग्राम कांसाराम नाला के पास में आईईडी बम होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद कोबरा बटालियन की टीम मौके पर पहुंची और आईईडी डिफ्यूज कर रही थी। इस दौरान बम फट गया और सीआरपीएफ के डिप्टी कमान्डेंट विकास कुमार आईईडी की चपेट में आ गये थे, डिप्टी कमान्डेंट को घायल अवस्था में सुकमा से रायपुर लाया गया था। इलाज के दौरान वे शहीद हो गये। शहीद जवान विकास कुमार उत्तर प्रदेश के मुजफरनगर के रहने वाले थे। माना स्थित बटालियन में शहीद विकास कुमार को अंतिम सलामी देने संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, डीजीपी श्री डीएम अवस्थी, स्पेशल डीजी नक्सल श्री अशोक जुनेजा, सीआरपीएफ के स्पेशल डीजी श्री कुलदीप कुमार, पहुंचे।
Created On :   14 Dec 2020 4:56 PM IST