रायपुर : मरवाही विधानसभा उप निर्वाचन 2020 : मतदान दलों के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रारंभ : 27 अक्टूबर तक चलेगा प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 22अक्टूबर 2020 मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन के सफल संचालन हेतु मतदान दलों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 27 अक्टुबर 2020 तक चलेगा। इस प्रशिक्षण में 286 मुख्य दल तथा 57 रिजर्व दलों को मिलाकर कुल 343 मतदान दलों के 1372 प्रशिक्षार्थियों को ये प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। सुव्यवस्थित मतदान हेतु आयोग के नियमों एवं प्रावधानों की जानकारी मास्टर टेनर्स द्वारा प्रदान की जा रही है। गुरुवार को प्रथम दिन 300 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया गया था। प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान दलों को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करने एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के उपयोग, ईव्हीएम की सीलिंग, प्रपत्रों को भरने एवं निर्वाचन सामग्री को व्यवस्थित कर जमा करने के संबंध में जानकारी दी गई।
Created On :   23 Oct 2020 2:46 PM IST