रायपुर : मास्क का सुरक्षा कवच अनिवार्य दो गज की दूरी जरूरी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : मास्क का सुरक्षा कवच अनिवार्य दो गज की दूरी जरूरी

डिजिटल डेस्क, रायपुर। 22 अक्टूबर 2020 प्रदेश में कोराना का संक्रमण पूर्व की तुलना में कम हुआ है लेकिन खतरा बरकरार है। आम जनता को अभी भी कोविड अनुरूप व्यवहार नियमित रूप से करने की जरूरत है। जिसके तहत मास्क सही तरीके से पहनना, दो गज की दूरी और हाथ साबुन पानी से धोते रहना शामिल हैं। त्योहार के मौसम में लोग बेधड़क बिना मास्क पहने घूम रहे हैं जो सबके लिए खतरा है। यह लापरवाही त्योहार की खुशियों पर ग्रहण लगा सकती है। मास्क नही पहनने वालों को टोकना भी हमारा कत्र्तव्य है। विशेेषज्ञ बार -बार चेतावनी भी दे रहे हैं कि ठंड और प्रदूषण से कोरोना वायरस और फैल सकता है। हमें इसे हल्के में नही लेना चाहिए और उसी के अनुसार अपनी आदतें ,व्यवहार बदलना चाहिए । आई सी एम आर के नवीनतम निष्कर्षोे के अनुसार एक बार जिसे संक्रमण हो गया हो ,उसे भी दोबारा संक्रमण का खतरा रहता है और पहले के संक्रमण से अधिक । इसलिए अभी सावधानी में ही समझदारी है।

Created On :   23 Oct 2020 9:16 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story