रायपुर : होमआइसोलेशन वाले कोरोना संक्रमितों को मेडिसिन किट दिया जा रहा : अब तक 38 हजार 669 मेडिसिन किट दिए गए
By - Bhaskar Hindi |30 Sept 2020 12:35 PM IST
रायपुर : होमआइसोलेशन वाले कोरोना संक्रमितों को मेडिसिन किट दिया जा रहा : अब तक 38 हजार 669 मेडिसिन किट दिए गए
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 29 सितंबर 2020 कोरोना संक्रमित मरीज यदि चिकित्सक की अनुमति के बाद होम आइसोलेशन मे रहना चाहते हैं तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें मेडिसिन किट दिया जा रहा है। अब तक 38 हजार 669 मेडिसिन किट संक्रमितों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। वर्तमान में पूरे प्रदेश में 12443 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मेडिसिन किट में हाइड्राक्सी क्लोरोक्वीन के अलावा बुखार की दवाई, जिंक टेबलेट,विटामिन-सी, ओमेप्रोजाल, एजीथा्रेमाइसीन दी जाती है। होम आइसोलेशन के दौरान वे लगातार चिकित्सक के संपर्क में रहते हैं। यदि इस दौरान तबीयत खराब होती है तो उन्हे चिकित्सक की सलाह से अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।
Created On :   30 Sept 2020 3:20 PM IST
Next Story