रायपुर : कोरोनाकाल में मनरेगा बना रोजगार का जरिया : मनरेगा से एक लाख 11 हजार श्रमिकोें को बलरामपुर जिले में मिला रोजगार

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : कोरोनाकाल में मनरेगा बना रोजगार का जरिया : मनरेगा से एक लाख 11 हजार श्रमिकोें को बलरामपुर जिले में मिला रोजगार

डिजिटल डेस्क, रायपुर, 16 जुलाई 2020 कोरोनाकाल में रोजगार संकट को दूर करने मे मनरेगा ने एक प्रभावी भूमिका निभाई है। इस योजना के तहत श्रमिकों को रोजगारमूलक कार्यों से जोड़कर उनके आजीविका के संकट को दूर किया जा रहा है। बलरामपुर जिले में मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 33.56 लाख मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। लक्ष्य के अनुरूप अब तक एक लाख 11 हजार श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसके एवज में 48.09 करोड़ रूपए का मजदूरी भुगतान किया जा चुका है। जिले में शासन की संचालित योजनाओं के अंतर्गत गौठान निर्माण, नाला ट्रीटमेंट, डबरी निर्माण, कूप निर्माण सहित अनेकों कार्य कराए गए हैं। नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना के अंतर्गत जिले में 116 गौठान का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं। जिले में नरवा ट्रीटमेंट के अंतर्गत निर्माणाधीन गेबियन, कंटूर ट्रेंच, बोल्डर चेक, गली प्लग, स्टॉप डेम आदि में मनरेगा के श्रमिकों द्वारा कार्य किया गया है। नरवा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 60 नालों का चयन कर 6 हजार 828 कार्य स्वीकृत किये गये थे, जिसमें से 5 हजार 760 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। जिले में पिछले तीन महीनों में लक्ष्य के विरूद्ध 67.44 प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित की जा चुकी है। क्रमांक: 2586/मरकाम/रविंद्र

Created On :   17 July 2020 4:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story