रायपुर : मंत्री डॉ. डहरिया 16 अक्टूबर को ’कोविड-19 कनवर्टिंग एडवरसिटी इनटू अपॉर्चुनिटि’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम का करेंगे डिजिटल शुभारंभ
By - Bhaskar Hindi |16 Oct 2020 11:44 AM IST
रायपुर : मंत्री डॉ. डहरिया 16 अक्टूबर को ’कोविड-19 कनवर्टिंग एडवरसिटी इनटू अपॉर्चुनिटि’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम का करेंगे डिजिटल शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, रायपुर। 15 अक्टूबर 2020 नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया कल 16 अक्टूबर को भिलाई में आयोजित ’कोविड-19 कनवर्टिंग एडवरसिटी इनटू अपॉर्चुनिटि’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम का डिजिटल शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर भिलाई द्वारा आयोजित की गई है। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे आयोजित होगा। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संगीता सिंह बघेल ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में नवाचार मोहल्ला क्लास प्रयासों के तहत अप्लाईड अंग्रेजी की कक्षाएं संचालित की जा रही है। इस कार्यक्रम में छात्राओं के प्रदर्शन को राज्य स्तर पर प्रस्तुत करने ’कोविड-19 कनवर्टिंग एडवरसिटी इनटू अपॉर्चुनिटि’ के संबंध में विचार रखा जाएगा।
Created On :   16 Oct 2020 3:23 PM IST
Next Story