- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Raipur: Minister Dr. Shivkumar Dahria inaugurated the Satnam Bhavan in Arang
दैनिक भास्कर हिंदी: रायपुर : मंत्री डाॅ शिवकुमार डहरिया ने किया आरंग में सतनाम भवन का लोकार्पण

डिजिटल डेस्क, रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डाॅ शिवकुमार डहरिया ने आरंग में नवनिर्मित सतनाम भवन का लोकार्पण फीता काटकर एवं बाबा गुरू घासीदास की पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान मंत्री डाॅ. डहरिया ने कहा कि सतनामी समाज का यह भवन सभी समाज के लोगों के लिए खुला है। समाज के विभिन्न कार्यों, शिक्षा, स्वास्थ्य और शादी कार्यक्रम सहित जरूरतमंदों को सर्वसुविधायुक्त भवन उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री डाॅ डहरिया ने नव निर्मित भवन के लोकार्पण अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आरंग क्षेत्र में लगभग सभी समाज के लोगों के लिए उन्होंने सामुदायिक भवन की स्वीकृति प्रदान की है। अनेक समाज के भवनों का लोकार्पण भी कर दिया गया है। इससे समाज को अपने विभिन्न गतिविधियों को संचालित करते हुए समाज के उत्थान में कार्य करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सभी से अपील की कि सामुदायिक भवन का उपयोग स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सामाजिक कार्यों के लिए करें। कार्यक्रम में उपस्थित नगर पालिका आरंग के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ने आरंग के विकास के लिए मंत्री डाॅ डहरिया द्वारा कार्यों की दी गई स्वीकृति की सराहना की और कहा कि सामुदायिक भवन निश्चित ही समाज के लोगों के अनेक काम आएगा। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्री खिलेश्वर देवांगन, सतनामी विकास समिति के संरक्षक श्री बसंत कोशले, अध्यक्ष डाॅ घनश्याम टण्डन सहित अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में पंथी के कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से बाबा गुरू घासीदास जी के संदेश को प्रस्तुत किया। समाज के लोगों द्वारा भवन निर्माण में सहयोग प्रदान करने पर मंत्री डाॅ डहरिया सहित अनेक लोगों का सम्मान भी किया।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।