रायपुर : प्रभारी मंत्री ने चार नल जल योजना के लिए दी 72.55 लाख रूपए की स्वीकृति
डिजिटल डेस्क, रायपुर। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग तथा कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने भानुप्रतापपुर विकासखण्ड में चार सोलर आधारित पेयजल योजनाओं के लिए 72.55 लाख रूपए की स्वीकृति दी है। जिसके तहत भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिनायकपुर के ग्राम झोलिन के झोलिनपारा बसाहट में सोलर आधारित नलजल योजना की स्थापना के लिए 18.58 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह ग्राम पंचायत नारायणपुर के ग्राम घोड़ाबत्तर के स्कूलपारा बसाहट में 18.38 लाख रुपए की, ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा के ग्राम बयानार के आवासपारा बसाहट में 19.39 लाख रुपए की और ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा के ग्राम बयानार के पथरापारा बसाहट में 16.20 लाख रुपए की लागत से सोलर आधारित नल जल योजना की स्थापना की स्वीकृति दी गई है। उक्त चारों ग्राम पंचायतों में सोलर नल जल योजना की स्थापना से 17 बसाहटों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इन चारों स्थानों पर सोलर आधारित नल जल योजना के निर्माण के लिए मुख्य अभियंता जगदलपुर द्वारा कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कांकेर को प्रशासकीय स्वीकृति का आदेश जारी कर दिया गया है।
Created On :   2 Feb 2021 1:29 PM IST