रायपुर : मंत्री श्री लखमा ने साढ़े तीन करोड़ रुपए के 21 निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : मंत्री श्री लखमा ने साढ़े तीन करोड़ रुपए के 21 निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया

डिजिटल डेस्क, रायपुर। प्रदेश के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने धमतरी प्रवास के दौरान आज ग्राम पंचायत गोजी में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए के 21 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 05 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 16 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने बाजार चैक गोजी में आयोजित मंचीय कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार आते ही किसानों का कर्जमाफ हुआ। साथ ही 2500 रुपए समर्थन मूल्य में मेहनतकश किसानों का धान खरीदा, बिजली बिल हाफ किया। ऐसे ही अनेक योजनाएं चलाकर विकास की नई इबारत प्रदेश सरकार ने लिखी। श्री लखमा ने ग्राम स्तर पर इतनी अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की बधाई देते हुए इसे पंचायती राज के सुदृढ़ीकरण और सशक्तिकरण बताया। इस दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, उपाध्यक्ष श्री नीशू चंद्राकर, वरिष्ठ नागरिक श्री शरद लोहाणा, श्री मोहन लालवानी, जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष श्रीमती शारदा साहू, नगर पंचायत कुरूद के अध्यक्ष श्री तपन चंद्राकर, पूर्व विधायक श्री लेखराम साहू, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन काफी संख्या में उपस्थित रहे।

Created On :   19 Jan 2021 1:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story