रायपुर : मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने कुम्हारखान और तरौद के ग्रामीणों को दी विभिन्न विकास कार्याें की सौगात
डिजिटल डेस्क, रायपुर। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया ने शुक्रवार को बालोद जिले के गुरुर विकासखण्ड के ग्राम कुम्हारखान में नवीन ग्राम पंचायत भवन, नवीन सामुदायिक भवन, नवीन सामुदायिक पशु आश्रय स्थल और बालोद विकासखण्ड के ग्राम तरौद में नवीन सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर ग्रामीणों को विकास कार्यों की सौगात दी। संजारी-बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा इस अवसर पर मौजूद थी। लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने उपस्थित ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि गांवों के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। गांवों में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने नल जल योजना का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है, जिसके माध्यम से प्रत्येक गांव में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री श्रीमती भेंड़िया ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, सुराजी ग्राम योजना, गोधन न्याय योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी तथा अधिक से अधिक लाभ उठाने प्रेरित किया। श्रीमती भेंड़िया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए शुरू किए गए मुख्यमंत्री सुपोषण योजना से राज्य में कुपोषण दर में कमी आई है साथ ही एनीमिक महिलाओ की स्थिति में सुधार हो रहा है।श्रीमती भेंडिया ने ग्रामीण महिलाओ को स्व सहायता समूह से जुड़कर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर कार्य कर आर्थिक रूप से मजबूत होने व स्वावलंबी बनने की अपील की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना साहू, जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।
Created On :   9 Jan 2021 3:10 PM IST