रायपुर : सुश्री राजकुमारी दीवान ने उपाध्यक्ष राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का पदभार ग्रहण किया
डिजिटल डेस्क, रायपुर।, 25 जुलाई 2020 राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की नवनियुक्त उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान और सदस्य श्री नितिन पोटाई ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम के निवास कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। डॉ. टेकाम सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने दोनों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. टेकाम ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आप पूरी ऊर्जा और कर्तव्यनिष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। इस अवसर पर उद्योग एवं आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक श्री शिशुपाल सोरी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग डॉ. किरणमयी नायक सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। क्रमांक: 2825/चतुर्वेदी
Created On :   27 July 2020 4:29 PM IST