रायपुर : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना : मिथलेश को मिला आत्मसम्मान से जीेने का रास्ता

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
रायपुर : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना : मिथलेश को मिला आत्मसम्मान से जीेने का रास्ता

डिजिटल डेस्क, रायपुर। स्वयं में अगर कुछ गुजरने का हौसला हो तो हर विषम परिस्थितियों पर विजय हासिल कर कर कोई भी व्यक्ति आगे बढ़ सकते है। यह कहना है कृषक नगर जोरा ग्राम धरमपुरा के श्री मिथलेश कुमार साहू का। श्री मिथलेश अपने परिवार में माता-पिता और दो बहनों के साथ रहते हैं। पिता के पास एक बाड़ी है जो उनके परिवार के एक मात्र आय का साधन था जिससे वे कठिनाई से अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते थे। मिथलेश ने एम.ए. तक की पढ़ाई सिर्फ इस उम्मीद से की थी कि, उन्हें सरकारी नौकरी मिल जायेगी, किन्तु उनके अथक प्रयत्नों तथा कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण वे प्रतिस्पर्धाओं से बाहर ही रह गये। ऐसी परिस्थितियों के बीच उन्हें उम्मीद जागी कि क्यों न व्यवसाय करके आर्थिक सफलता की राह पर चला जाये तथा परिवार और समाज में एक मुकाम हासिल की जाये। इस दौरान उन्हेें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार और इनके माध्यम से बेरोजगारों को मिलने वाले ऋण एवं सबसिडी की जानकारी मिली। मिथलेश ने योजना का लाभ लेकर किराना दुकान चलाने का निर्णय लिया। मिथलेश को कृषक नगर जोरा के युको बैंक से 2 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत हुआ। उन्हें 30 हजार रूपये का अनुदान भी मिला। मिथलेश की जिन्दगी से सरल और सफल बनी। इस दुकान में उनके पिता जी भी हाथ बंटाते हैं। वे नियमित रूप से प्रतिमाह ऋण एवं ब्याज की किस्त जमा कर रहे है और लगभग 20 - 30 हजार रूपये स्वयं प्रतिमाह का आय अर्जित कर रहे हैं। उनका मानना है उनका परिवार अब किसी पर निर्भर नहीं है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना जैसी योजनाओं का बेरोजगारी दूर करने में अहम योगदान है। इस योजना ने उन्हें आत्म सम्मान से जीने का मौका दिया है। उनका युवाओं से कहा कि कहीं भी नौकरी कर एक निश्चित आय अर्जित करने के बजाय यदि आप आय में बढ़ोत्तरी करना चाहते हैं तो व्यवसाय की ओर ध्यान देना चाहिए।

Created On :   22 Dec 2020 2:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story